Sachin Tendulkar's coach Ramakant Achrekar dies at the Age of 87 | वनइंडिया हिंदी

2019-01-03 44

Ramakant Achrekar, childhood coach of master blaster Sachin Tendulkar, died on Wednesday. Achrekar, 87, who is known to shape Tendulkar's career, took his last breath at his Shivaji Park residence in Dadar, Mumbai. The legendary coach had been battling old age-related ailments for the past few days.Besides Tendulkar, he also coached some prominent players in Vinod Kambli, Pravin Amre, Sameer Dighe and Balwinder Singh Sandhu.

सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा को निखारने वाले प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। उनके परिवार के सदस्यों के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों ने बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे, आचरेकर का 87 वर्ष की उम्र में बढती उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण मुंबई में निधन हो गया। आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज तेंदुलकर को आचरेकर सर मुंबई के शिवाजी पार्क में कोचिंग देते थे, तेंदुलकर के अलावा वह कुछ अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ियों के कोच रहे हैं, जिनमें विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू शामिल हैं।


#SachinTendulkarCoach #RamakantAchrekar #SachinTendulkarChildhoodCoach